लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

23 Dec 2025 |  43

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ,लातेहार।थाना पुलिस ने सब्सिडी पर सरकारी लोन दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल कुदूस अंसारी और पीयूष कुमार अग्रवाल दोनों निवासी रामगढ़ जिला और अजय कुमार उरांव निवासी बारियातू थाना क्षेत्र लातेहार जिला शामिल हैं।



इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ में फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर नाम से एक फर्जी कार्यालय खोलकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी पर लोन दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने उक्त कार्यालय में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज विदेश से संबंधित पाए गए जो पूरी तरह अवैध और फर्जी थे। इसके बाद पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया।



पुलिस के अनुसार बीते एक माह से कार्यालय संचालित कर लगभग 300 से अधिक ग्रामीणों से प्रति व्यक्ति 5 हजार से 10 हजार रुपये तक की राशि ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से वसूली गई। प्रारंभिक जांच में लाखों रुपये की ठगी की आशंका जताई जा रही है।



छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 10 हजार रुपये नकद सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है, जिनमें फिलहाल करीब 7 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली है।पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हुई है। 



छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार,धीरज कुमार सिंह,अशोक कुमार, गौतम कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।


ट्रेंडिंग