बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक को लेकर दुर्गा सोरेन सेना ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक को लेकर दुर्गा सोरेन सेना ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
23 Dec 2025 | 13
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। सोमवार शाम 5 बजे दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल भगत के अध्यक्षता में गांधी चौक पर बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूचंद्र दास के मारे जाने को लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
उज्जवल भगत ने बताया कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर पेड़ से लटकाकर जिंदा जला दिया गया, ये घटना काफी निंदनीय एवं अमानवीय है। क्या इस तरह से किसी को सजा देना उचित है।भारत सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए।
इस सभा में दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल भगत, जिला सचिव नवीन सिंह,जिला उपाध्यक्ष आदित्य पांडे, जिला मीडिया प्रभारी विजय चंद्र चौधरी,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डिंपल सिंह सहित सदस्य उपस्थित थे।