पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गोड्डा।एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिले में एबीसी नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त अंजली यादव ने नगर पंचायत एवं पंचायती राज विभाग को डॉग शेल्टर निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।कुत्तों के लिए फीडिंग जोन और डॉग बाइट के हाई रिस्क क्षेत्रों को चिह्नित कर विस्तृत प्रतिवेदन जिला प्रशासन को समर्पित करने को कहा गया।
बैठक के दौरान जिले में कुत्तों के काटने की लगातार बढ़ती घटनाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इस क्रम में जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध एंटी रेबीज वैक्सीन और रैबीज इम्युनोग्लोबुलिन (आरआईजी) की स्थिति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त अंजली यादव ने निर्देश दिया कि आवश्यकता के अनुरूप वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो। साथ ही नसबंदी,कुत्तों के टीकाकरण,डिवर्मिंग कार्यों के सुचारु संचालन के लिए विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर पवन बाघ, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल, जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।