जिप सदस्य रवि शंकर अकेला ने भगहर पैक्स में धान क्रय केंद्र का किया उद्घाटन 

जिप सदस्य रवि शंकर अकेला ने भगहर पैक्स में धान क्रय केंद्र का किया उद्घाटन 

16 Dec 2025 |  17

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग। चौपारण प्रखंड अंतर्गत भगहर पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रवि शंकर अकेला (चौपारण-2 जिप सदस्य) और पंचायत चैथी मुखिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव उर्फ गुलाबी यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।



जिप सदस्य रवि शंकर अकेला ने अपने संबोधन में कहा,धान क्रय केंद्र के शुरू होने से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। अब किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीद सुनिश्चित होगी।रवि शंकर ने कहा कि इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को समय पर भुगतान मिलेगा।यह केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



रवि शंकर अकेला ने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस केंद्र का लाभ उठाएं और किसी भी समस्या की जानकारी जनप्रतिनिधियों व पैक्स प्रबंधन को दें।



कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी यदुनंदन यादव उर्फ यदु यादव, अजय राय,बालकिसुन यादव,दिनेश यादव,लालू यादव, दशरथ यादव,मजनू,ललित प्रजापति,विनोद यादव सहित कई ग्रामीण और किसान उपस्थित थे। सभी ने धान क्रय केंद्र के शुभारंभ को क्षेत्र के किसानों के हित में सराहनीय पहल बताया।


ट्रेंडिंग