खूंटी जिले में 17 लैम्प्स केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ,उपायुक्त के निर्देशानुसार किसानों से धान क्रय शुरू 

खूंटी जिले में 17 लैम्प्स केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ,उपायुक्त के निर्देशानुसार किसानों से धान क्रय शुरू 

16 Dec 2025 |  7

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,खूंटी।खरीफ विपणन मौसम के अंतर्गत खूंटी जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया गया।उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत चयनित पंचायतों में स्थापित कुल 17 लैप्स केंद्रों पर किसानों से धान की अधिप्राप्ति शुरू हुई।



धान अधिप्राप्ति के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,संबंधित विभागीय पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी और कर्मियों की उपस्थिति में विभिन्न लैम्प्स केंद्रों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर किसानों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में किसान अपने धान के साथ लैप्स केंद्रों पर पहुंचे।



उल्लेखनीय है कि हाल ही में उपायुक्त आर रॉनिटा

 की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक में जिले में 17 लैप्स केंद्रों की स्थापना और 4 राइस मिलों को टैग करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया था, ताकि किसानों से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया सुचारू,पारदर्शी और समयबद्ध रूप से संपन्न कराई जा सके।



इस वर्ष से राज्य सरकार द्वारा किसानों से 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान अधिप्राप्ति की जा रही है। धान अधिप्राप्ति के उपरांत 48 घंटे के भीतर या विशेष परिस्थिति में एक सप्ताह के भीतर एकमुश्त भुगतान किए जाने का प्रावधान किया गया है, जिससे किसानों को त्वरित और सीधा लाभ प्राप्त होगा।



उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी और अन्य पदाधिकारी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि धान अधिप्राप्ति के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पूरी प्रक्रिया सरलता और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा सके।



उपायुक्त आर रॉनिटा ने संबंधित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि सभी लैप्स केंद्रों का संचालन निर्धारित समय पर सुनिश्चित किया जाए।अधिक से अधिक किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर निबंधन कराया जाए एवं सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप धान अधिप्राप्ति कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कराया जाए।


ट्रेंडिंग