चोपदार बलिया पंचायत में किया गया पैक्स धान क्रय केंद्र का उद्घाटन
चोपदार बलिया पंचायत में किया गया पैक्स धान क्रय केंद्र का उद्घाटन
16 Dec 2025 | 17
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव।प्रखंड के चोपदार बलिया पंचायत अंतर्गत खरांटी गांव में पैक्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोशन लाल चौधरी,विशिष्ट अतिथि प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया पूजा कुमारी द्वारा पैक्स अग्रतस महिला फ़ार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का संयुक्त में उद्घाटन किया गया।
प्रमुख फुलवा देवी ने कहा किसानों को धान बेचने में दूर नहीं जाना पड़ेगा।मुखिया पूजा कुमारी ने कहा पैक्स खुलने से अब किसानों को बिचोलियों बचेंगे।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुईयां, मुखिया प्रतिनिधि चंदन पुरी,बीएलडब्लू,खुशनारायण मेहता,पैक्स अध्यक्ष ज्योति देवी, पैक्स सचिव गीता देवी,खेमलाल महतो आदि लोग मौजूद थे।