दिवाली से पहले 10.28 लाख छात्रों को मिला तोहफा,सीएम योगी ने खातों में भेजी 297 करोड़ की छात्रवृत्ति,बोले- पहले चयन प्रक्रिया में भेदभाव होता था

दिवाली से पहले 10.28 लाख छात्रों को मिला तोहफा,सीएम योगी ने खातों में भेजी 297 करोड़ की छात्रवृत्ति,बोले- पहले चयन प्रक्रिया में भेदभाव होता था

17 Oct 2025 |  22

 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दीपावली से पहले 10.28 लाख छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है।सीएम ने छात्रों को बैंक खाते में 297 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति भेजी।यह पहली बार है जब वित्तीय वर्ष 2025-26 से सितंबर में ही छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत की।इस अवसर पर सीएम ने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।सीएम ने सभी छात्रों खासकर अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों से विशेष आग्रह है कि वह स्कूल जरूर जाएं। छात्र पढ़ लिखकर समाज व देश की तकदीर बदलें।

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण में लगातार पारदर्शिता बढ़ाई जा रही है। यही कारण है कि अब छात्रों को समय पर और पूरी छात्रवृत्ति मिल रही है। वर्ष 2016-17 में जहां 46 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी वहां अब 62 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। बता दें कि पहले चरण में लगभग 62.13 करोड़ रुपये कक्षा 9 से 12 तक के 2.5 लाख ओबीसी छात्रों को दिए जा चुके हैं। दूसरे चरण में शुक्रवार को 126.68 करोड़ रुपये 4.83 लाख से अधिक छात्रों को दिए गए।

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि पहले छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के चयन की प्रक्रिया में भेदभाव होता था। वर्ष 2016-17 में तो अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति ही हड़प ली गई थी पर अब ऐसा नहीं होता है।अब प्रदेश के 62 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल रही है।जब हम सत्ता में आए तो तय किया कि छात्रों को वर्ष के अंत में नहीं बल्कि दो बार में छात्रवृत्ति दी जाए।छात्रवृत्ति में भ्रष्टाचार को खत्म किया। 

सीएम ने कहा कि पहले वर्ष के अंत में छात्रवृत्ति मिलती थी अब वर्ष में दो बार अक्तूबर और जनवरी में देने की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा कि आज स्कॉलरशिप पाने वालों की संख्या बढ़ गई है।पढ़ाई में कहीं कोई बाधा न आए,इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि अब जल्द मोबाइल एप की मदद से आवेदन की सुविधा दी जाएगी।जीरो फीस वाले छात्रों को फ्रीशिप कार्ड दिए जाएंगे।असीम अरुण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार यूपी सरकार अब ई गवर्नेंस से ईजी गवर्नेंस की तरफ बढ़ रही है।

ट्रेंडिंग