भाकपा माले द्वारा पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भाकपा माले द्वारा पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

17 Oct 2025 |  27

भाकपा माले द्वारा पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

मधुबन में कोरिया के दलित बस्ती को उजड़ने से बचाने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सूचना देकर दिया गया धरना

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,पीरटांड़।भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन में दलित समुदाय की बस्ती को उजाड़े जाने के विरुद्ध गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया।

 

बताया गया कि संबंधित विभाग द्वारा कोरिया स्थित दलित समुदाय को नोटिस जारी की गई है कि बस्ती छोड़कर कहीं अन्यत्र वासित हो जाए,जिसके कारण पूरी बस्ती के निवासियों के समक्ष आवासान की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई।

 

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का भाकपा माले के जिला सचिव अशोक पासवान,किसान नेता पूरन महतो,जिला कमिटी सदस्य अजीत राय,माले नेता राजेश सिन्हा,असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडेय आदि ने नेतृत्व किया।वहीं धरना समाप्त कराने अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी आगे आए।उन्होंने मांगो को जाना और ज्ञापन को पढ़ा और संबंधित विभाग को लिखने की बात कही।

 

नेताओं ने कहा कि वन विभाग के पूर्वी जोन के डीएफओ मनीष तिवारी से टेलीफोनिक बात हुई उनके भी संज्ञान में दिया गया है,यदि गरीब को उजाड़ेंगे तो अमीरों को भी नोटिस देना होगा।

 

पार्टी सचिव अशोक पासवान ने कहा कि दलितों की जमीन लूटने नहीं देंगे।बड़े- बड़े बिल्डिंग कैसे बने,उसकी पूरी जांच हो,एक तरफ हेमंत सरकार कहती है कि जंगल में रहने वाले को वन पट्टा दिया जाएगा, दूसरी तरफ जंगल विभाग गरीबों को उजाड़ने का काम कर रहा है।पासवान ने कहा कि गिरिडीह में मंत्री है,ईभीएम भर-भर के वोट मिला है, जनता उनसे सवाल करेगी, ऐसा क्यों हो रहा है,जल्द जिला मुख्यालय और मंत्री के संज्ञान में भाकपा ज्वलंत मुद्दा बताएगा,नहीं कार्य हुआ तो कोरिया बस्ती के लोग के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

किसान नेता पूरन महतो ने कहा कि दलित,आदिवासियों दबे हुए पर राज्य सरकार हमला कर रही है।कोरिया को उजाड़ने नहीं देंगे,वन विभाग के अफसरो को घेरने का काम करेंगे,सरकार को घेरेंगे।

 

 माले नेता अजीत राय और कन्हैया पांडे ने कहा कि माले है, अत्याचार नहीं सहेंगे,भले हम सरकार के घटक दल हैं,किंतु गरीबों,दलित,आदिवासियों की जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे,आंदोलन ही एक सहारा है।जिला मुख्यालय में किया जायेगा आंदोलन,दलित आदिवासियों और गरीबों पर अफसरों का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पीरटांड़ की जनता पर लगातार अफसरों और प्रतिनिधियों का कहर जारी है,जमीन की लूट जारी है,कोरिया बस्ती के लोग नाला का पानी पी रहे हैं,सरकारी कुआं को संस्था ने घेर लिया है, मुक्त करना होगा,जल जंगल और जमीन की रक्षा माले करता है,दूसरे राजनीतिक दल जल जंगल और जमीन का सौदा करता है,इसको रोकने की जरूरत है।

 

मौके पर आराधन तुरी,अशोक भुइया,चिरंजीवी महतो,अमृत साव,नागेश्वर महतोगुड़िया देवी,सोहन महतो महरू राय,सुरेंद्र तुरी,प्रखंड सचिव मसूदन कोल,किशोर राय,पवन यादव ने मंच संचालन किया,लखन कोल,भीम कोल,नुनु सिंह,चुन्नू तबारक,संजय यादव,मीना देवी,कुसमी,रेखा, रीना,गीता, लीला,पुष्पा, रिखवा, बासमती,सुनीता,गुलाबी आदि दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।

ट्रेंडिंग