आगामी त्योहारों को लेकर सीओ और थाना प्रभारी ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

आगामी त्योहारों को लेकर सीओ और थाना प्रभारी ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

17 Oct 2025 |  27

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।आगामी त्योहारों को लेकर पाकुड़ अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया और नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शहर के विभिन्न होटल,लॉज, ज्वेलरी शॉप,पेट्रोल पंप आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, रजिस्टरों का संधारण, आगंतुकों का विवरण, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता की जांच की गई। 

 

अधिकारियों ने संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों को निर्देश दिया कि सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारु रूप से कार्यरत रहें और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।

 

अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन में आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बेदिया ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने सभी प्रतिष्ठान संचालकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

ट्रेंडिंग