पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में छठ घाटों की स्वच्छता,प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, आवागमन, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रुम आदि व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सभी गंगा घाटों की विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। घाटों तक पहुंच मार्गों का समतलीकरण और विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाएगी, खराब पड़े पथ बत्तियों को दुरुस्त किया जाएगा, सुरक्षा और आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पेयजल और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी।
अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि छठ अवधि में मीट-मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। अभिषेक कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि पूजा उपरांत किसी प्रकार का कचरा या अवशेष गंगा नदी में न डालें और नगर परिषद का सहयोग करें।
बैठक में नगर प्रबंधक बिरेश कुमार, सभी कनीय अभियंता, राजस्व निरीक्षक, सैनिटरी सुपरवाइजर, सफाई प्रभारी, सभी वार्ड जमादार और तहसीलदार उपस्थित रहे।