आदिवासी समाज ने जन आक्रोश रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

आदिवासी समाज ने जन आक्रोश रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

17 Oct 2025 |  35

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,डुमरी।कुड़मी/महतो समाज द्वारा स्वयं को एसटी की सूची में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज ने गुरुवार को आदिवासी जन आक्रोश रैली निकाली और आम सभा की।

 

रैली में पारंपरिक हरवे हथियार से लैस होकर हजारों की संख्या में आदिवासी महिला,पुरूष,युवक और युवतियां रैली में शामिल हुईं। 

 

डुमरी प्रखंड सहित आसपास प्रखंडों से आदिवासी समाज के लोग केबी उच्च विद्यालय डुमरी के मैदान में इकट्ठे हुए।जहां से रैली की शक्ल में कुड़मी समाज के मांग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए इसरी बाजार चौक तक गए।रैली वहां से वापस केबी उच्च विद्यालय के मैदान में आयी और  सभा की गई। 

 

पारंपरिक वेशभूषा में शामिल लोगों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जन आक्रोश रैली डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी थी।रैली में शामिल लोग अनुशासित थे।जबकि सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद संभाले हुए थे।उनके साथ निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार और डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल सदलबल शामिल थे। सभी पुलिस अधिकारी रैली के साथ साथ चल रहे थे। 

 

केबी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को केंद्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष गुंजन तिर्की,समिति के महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष निशा भगत,सिकंदर हेम्ब्रम,ईश्वर हेम्ब्रम,चरकू मरांडी,गणेश चन्द्र टुडू,शिवनाथ संथाल सुरेश किस्कु,ईश्वर हेम्ब्रम आदि ने संबोधित किया।

 

निशा भगत ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहा है और अपने हक व अधिकार के लिए सड़क पर रहकर संघर्ष करने के लिए विवश है।निशा ने कहा कि छल प्रपंच में माहिर कुड़मी/महतो समाज पहले अपने आप को क्षत्रिय कहता था और अब आदिवासी में शामिल होना चाहता है।

 

निशा भगत ने कहा कि कुड़मी समाज की मंशा कभी पूरी नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि आदिवासी समाज हर संघर्ष और कुर्बानी देने के लिए तैयार है। कुड़मियों की चाल को कभी सफल नहीं होने देंगे।

 

इस मौके पर सुकर बास्के,महादेव हांसदा,अनील बास्के,सुगन बेसरा,बिरजू हेम्ब्रम,राहुल सोरेन,सुकरलाल बास्के,हिरामुनी सोरेन, आरती बेसरा,सिमोनी टुडु,मैना हेंब्रम गुड़िया देवी आरती मुर्मू,बसन्ती टुडु,रूपानी देवी समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग