वीर बुधु फुटबॉल टूर्नामेंट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

वीर बुधु फुटबॉल टूर्नामेंट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

29 Aug 2025 |  21

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि, लातेहार। मनिका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत पल्हेया के ग्राम सतकड़ी खेल मैदान में वीर बुधु फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दोनों टीम के कप्तान के समक्ष सिक्का उछालकर और फुटबॉल को की मारकर मैच का शुरुआत किया गया। 

 

दरोगी प्रसाद यादव ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल के भावनाओं से खेलना चाहिए। कोई हारता है तो ही कोई जीता है इसलिए हार से कभी भी खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए और हौसला बुलंद रखनी चाहिए हैं ताकि कल हमलोग सीहोर जीतेंगे।खेल से बच्चे लोग को मानसिक विकास एवं स्वास्थ्य सही रहता है।वहीं खेल के मैदान के बाहर फुटबॉल देखने के लिए काफी लोग उपस्थित थे। 

 

मौके पर प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र भारती, पूर्व जिला परिषद सदस्य रघुपाल सिंह, पूर्व मुखिया संजय सिंह, कांग्रेस प्रखंड महासचिव अंजू यादव, ओम प्रकाश यादव ,सरयू यादव, कृष्णा उरांव, शिव सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग