बागपत।उत्तर प्रदेश के बागपत में रिश्तों का कत्ल हुआ है। अवैध संबंध बनाने का विरोध करने पर रिश्ते में चचेरे भाई ने अपनी चचेरी बहन को ही मौत के घाट उतार दिया।पहले उसने 14 वर्षीय बहन के सिर में सिलेंडर से वार किया और फिर उसके बाद फावड़े से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने हत्या के बाद उसके शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाने का प्रयास किया,लेकिन बीच में ही घर से फरार हो गया।गांव में बहन के लापता होने को फर्जी सूचना लोगों को दी।घटना में मुख्य आरोपी और उसके दो और साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिला के पति की चार महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी, महिला अपनी एक नाबालिक बेटी और तीन बेटों के साथ घर पर रहती थी।महिला का घर गांव के बाहरी छोर पर है।महिला खेत में चारा लेने गई थी और उसके तीन बेटे गांव में ही स्कूल गए थे।14 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी।
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी और उसके रिश्ते के चचेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।आरोपी किशोरी के घर पहुंचा और संबंध बनाने का प्रयास किया,लेकिन किशोरी इसका विरोध करने लगी तो गुस्से में आकर उसने पांच किलोग्राम का सिलेंडर किशोरी के सिर में मार दिया,जिससे वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गई। कहीं उसके बारे में परिजनों को पता न चल जाए, तो उसने हत्या करने के लिए फावड़े से किशोरी पर कई वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।उसने कमरे में ही फावड़े से गड्ढा खोदकर शव को उसमें धकेल दिया और मिट्टी डाल दी,लेकिन शव पूरी तरह जमीन में नहीं दब पाया।उसके ऊपर कुछ लकड़ियां भी डाल दी और किशोरी के मां के आने के डर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया।
किशोरी की मां खेत से घर पहुंची,उसने कमरे का दरवाजा खोला तो शव देखकर उसकी चीख निकल गई। उसने शोर मचाते हुए पड़ोस के लोगों को सूचना दी,जिसके बाद सूरज, जयवीर आदि ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर इक्ट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। माना जा रहा है कि इस घटना में हत्या आरोपी के दो और साथी भी शामिल रहे हैं। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बागपत एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी और उसके रिश्ते के चचेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। संबंध बनाने का विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी को मौत के घाट उतार दिया और कमरे के अंदर ही गड्ढा खोदकर शव दबाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।