डीएवी के छात्रों,शिक्षकों और अभिभावकों ने जाना सड़क सुरक्षा का नियम,ली शपथ
डीएवी के छात्रों,शिक्षकों और अभिभावकों ने जाना सड़क सुरक्षा का नियम,ली शपथ
29 Jan 2026 | 24
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।बुधवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य रूप से मोटर वाहन निरीक्षक अमित कुमार,यातायात निरीक्षक राकेश कुमार रंजन,यातायात पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार और सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की।इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित सड़क व्यवहार को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने,पैदल चलने वाले के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग का उपयोग करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन न उपयोग करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गये ताकि छात्रों में नियम पालन की भावना विकसित हो।स्थानीय यातायात पुलिस/परिवहन विभाग के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भूमिका निभाई और सभी को सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रेरित किया, जिससे दुर्घटनाओं को रोकने और जीवन को सुरक्षित रखने के संबंध में छात्रों में सकारात्मक सोच उत्पन्न हुई।
विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विश्वदीप चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम का प्रशंसा की और बहुत ही उपयोगी बताया। यह अभियान छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने और उनके परिवार तथा समुदाय में सुरक्षित सड़क व्यवहार को अपनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय में डीके देव,अमित कुमार,गौतम कुमार,विश्वनाथ मुखर्जी,गोपाल विश्वास आदि शिक्षक मौजूद थे।