नगर परिषद चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त प्रेस वार्ता

नगर परिषद चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त प्रेस वार्ता

29 Jan 2026 |  32

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका चुनाव की घोषणा के उपरांत समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी द्वारा बुधवार को संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई।इस दौरान नगर परिषद पाकुड़ के अंतर्गत होने वाले नगरपालिका चुनाव से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियां प्रेस प्रतिनिधियों के साथ साझा की गईं। 



जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 27.01.2026 को नगरपालिका चुनाव–2026 की अधिसूचना जारी की गई है। इसके आलोक में 28.01.2026 को पूर्वाह्न 11बजे प्रपत्र–5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अवधि 29 जनवरी से 4 फरवरी तक समय पूर्वाह्न 11बजे से 3 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 फरवरी समय पूर्वाह्न 11बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी।नाम वापसी की तिथि 6 फरवरी 2026 समय पूर्वाह्न 11बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी।



उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि निर्वाचन प्रतीक आवंटन  7 फरवरी 2026 समय पूर्वाह्न 11बजे से अपराह्न 3बजे तक होगी।मतदान की तिथि 23 फरवरी समय पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5बजे तक होगी। मतगणना 27 फरवरी को पूर्वाह्न 8 बजे से प्रारंभ होगी। पाकुड़ नगर परिषद में कुल मतदाता 37,033 है,जिसमें पुरुष मतदाता 18,356 तथा महिला मतदाता 18,677 है।उन्होंने बताया कि नगरपालिका चुनाव के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु कुल 16 कोषांगों का गठन किया गया है।



 प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि नगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा तथा शहरी क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाएगी।



प्रेस वार्ता में परियोजना निदेशक,आईटीडीए,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका), जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग