पाकुड़ रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को लेकर झामुमो द्वारा की गई हड़ताल हुई समाप्त,स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ जीएम ने की कोलकाता में बैठक
पाकुड़ रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को लेकर झामुमो द्वारा की गई हड़ताल हुई समाप्त,स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ जीएम ने की कोलकाता में बैठक
29 Jan 2026 | 24
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।हावड़ा मंडल द्वारा पाकुड स्टेशन और आम लोगों की जरूरी सुविधाओं को दरकिनार करने को लेकर बीते दिनों विधायक लिट्टीपाड़ा हेमलाल मुर्मू, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव पंकज मिश्रा द्वारा पाकुड़ में कोयला और पत्थर रैक लोडिंग बंद की गई थी, जिसमें कुछ मुख्य मांगों को रखा गया था।
मांगों को लेकर ईस्टर्न रेलवे द्वारा 27 जनवरी को ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में लिट्टीपाडा विधायक हेमलाल मुर्मू और महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, झामुमो केंद्रीय महासचिव पंकज मिश्रा,युवा नेता विकास मुर्मू और ईस्टर्न रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर और सम्पूर्ण ईस्टर्न रेलवे डिवीज़न के वरीय पदाधिकारीगण के समक्ष वार्ता कर सभी मांगों को पूरा किया गया।
स्वीकृत मांगों में शताब्दी एक्सप्रेस का पाकुड़ में टहराव होगा,वनांचल एक्सप्रेस में पूर्व फर्स्ट क्लास का कोच होगा,चेन्नई जाने वाली ट्रेन का पाकुड़ में टहराव और नियमित किया जाएगा,पाकुड़ से साहेबगंज होते हुए विक्रमशिला एक्सप्रेस से कनेक्टिंग होगी ताकि दिल्ली जाने में आसान हो,साहेबगंज वाया पाकुड़ दिल्ली के लिए ट्रेन और पाकुड़ स्टेशन में यात्रियों के सुबिधा में बढ़ोतरी किया जाएगा।