उपायुक्त ने नगर परिषद आम निर्वाचन की तैयारियों के संदर्भ में की समीक्षा बैठक

उपायुक्त ने नगर परिषद आम निर्वाचन की तैयारियों के संदर्भ में की समीक्षा बैठक

29 Jan 2026 |  25

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा। राज्य में नगर परिषद आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन को लेकर पूरे प्रशासनिक क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठकों का दौर आरंभ हो गया है।इसी सिलसिले में नगर परिषद आम निर्वाचन के आलोक में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर परिषद चुनाव के संदर्भ में विचार विमर्श था।



बैठक में कार्मिक कोषांग,मतपत्र कोषांग,सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग सहित अन्य सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।इस दौरान जिला नगर परिषद निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की क्रमवार समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को नगर परिषद चुनाव के संदर्भ में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बताया कि दिनांक 27 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद आम निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों का निष्पादन निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।साथ ही यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।



बैठक में उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता अरविंद कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया माहेश्वरी प्रसाद,उपनिर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग