भद्रकाली महाविद्यालय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता वर्तमान प्रवृत्ति और भविष्य के अनुप्रयोग विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भद्रकाली महाविद्यालय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता वर्तमान प्रवृत्ति और भविष्य के अनुप्रयोग विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

21 Nov 2025 |  16

भद्रकाली महाविद्यालय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता वर्तमान प्रवृत्ति और भविष्य के अनुप्रयोग विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन



मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल रहे मौजूद



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी,चतरा।प्रखंड के उच्च शिक्षण संस्थान भद्रकाली महाविद्यालय में गुरुवार को वाणिज्य संकाय और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम बुद्धिमता वर्तमान प्रवृति और भविष्य के अनुप्रयोग पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास और विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध योगगुरु सन्यासी शंकर चंद्रवंशी की मौजूदगी रही।



कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य वाणिज्य विभाग के व्याख्याता प्रोफेसर सकेंद्र मिस्त्री,अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ललित मोहन सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 



विषय प्रवेश कराते हुए प्रोफेसर ललित मोहन सिन्हा ने एएल की वर्तमान प्रवृतियों और भविष्य में उनके प्रयोग पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एएल की क्षमता बहुत ही व्यापक है,इसे चुनौती के रूप में नहीं बल्कि अवसर के रूप में लेना चाहिए।यह एक कंप्यूटर जनित रोबोटिक टेक्निक है,जो विज्ञान, उद्योग,रोजगार,अर्थव्यवस्था,स्वास्थ्य,संचार,अंतरिक्ष विज्ञान तथा समाज को मोडिफाई करने की क्षमता रखता है। 



प्रो. ललित सिन्हा ने कहा कि यह टेक्निक दोधारी तलवार की तरह है।यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसका उपयोग करके विकास करेंगे या दुरुपयोग करके विनाश की ओर जायेंगे।छोटे बच्चों और किशोर उम्र के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। 



मुख्य अतिथि प्रोफेसर सकेंद्र मिस्त्री ने कहा कि यह महाविद्यालय सुदूर क्षेत्र की बालिकाओं और गरीबों के लिए वरदान है,जहां से उच्च शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार भी सिखाया जाता है। मिस्त्री ने महाविद्यालय की समस्याओं को अति शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। 

मिस्त्री ने एएल जैसे विषय पर संगोष्ठी करवाने के लिए वाणिज्य संकाय और अर्थशास्त्र विषय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया।



प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में एएल का प्रयोग तेजी से हो रहा है।आने वाली सदी ई की सदी होगी।संगोष्ठी कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल के प्रति ठाकुर ने हार्दिक आभार प्रकट किया। ठाकुर ने कहा कि एएल तकनीक का भविष्य तो काफी उज्ज्वल है,लेकिन इसके प्रयोग में सतर्कता बेहद जरूरी है। 



कार्यक्रम को प्रोफेसर सकेंद्र मिस्त्री, प्रोफेसर मोइनुद्दीन अंसारी,डॉक्टर संदीप कुमार ने भी संबोधित किया।संगोष्ठी में राधिका कुमारी,सोनालीय राणा,पल्लवी कुमारी,रिया कुमारी,निभा कुमारी सहित छात्र छात्राओं ने अपना संबंधित विषय पर आलेख प्रस्तुत किया और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एएल की आवश्यकता, उपयोगिता, महत्व एवं इनके दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला।संबोधन और आलेख में बेहतर प्रस्तुति करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 



संगोष्ठी में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष देव कुमार सिंह,प्रखंड महामंत्री शिव कुमार राणा, भद्रकाली इंटर महाविद्यालय के  सचिव श्याम कुमार सिंह,इंटर कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद रियाजुद्दीन अंसारी, प्रोफेसर जानकी प्रसाद दांगी,प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, प्रोफेसर बालेश्वर पासवान,प्रोफेसर लीलू रानी, प्रोफेसर मधुबाला कुमारी,प्रोफेसर ललित कुमार सिंह, प्रोफेसर धीरेंद्र यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, मोहम्मद रफीक अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


ट्रेंडिंग