31 रैयतों को दिया गया 37 लाख 29 हजार 670 रुपये का मुआवजा

31 रैयतों को दिया गया 37 लाख 29 हजार 670 रुपये का मुआवजा

20 Nov 2025 |  17

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा भूअर्जन मामलों के त्वरित निष्पादन और रैयतों को शीघ्र लाभान्वित करने के लिए बुधवार को एक विशेष मुआवजा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर सिमपुर–राधानगर पथ परियोजना और फुलझिंझरी-गणपुरा पथ परियोजना के अंतर्गत महेशपुर अंचल के रद्दीपुर मौजा और पाकुड़िया अंचल के बड़ा सपादाहा और धोबना मौजा के रैयतों को मुआवजा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। 



महेशपुर के रद्दीपुर मौजा में 13 रैयतों को 4 लाख 1 हजार 787 रूपये का भुगतान किया गया,पाकुड़िया के  बड़ासपादाहा और धोबना मौजा के 18 रैयतों को 33 लाख 27 हजार 883 रुपये का भुगतान किया गया। कुल मिलाकर 31 रैयतों को 37 लाख 29 हजार 670 रुपये का पारदर्शी मुआवजा भुगतान किया गया। सभी भुगतान निर्धारित प्रावधानों और विधिक प्रक्रिया के तहत पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए गए।शिविर का संचालन सुचारू और व्यवस्थित ढंग से किया गया, जिससे रैयतों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 



जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने बताया कि रैयतों की सुविधा हेतु ऐसे मुआवजा वितरण शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।किसी भी रैयत को अपने क्षेत्र या नजदीकी शिविर में पहुंचकर तत्काल मुआवजा प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला प्रशासन सभी पात्र रैयतों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्वरित भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


ट्रेंडिंग