नियमों की अनदेखी पर मेडिकल स्टोर सील,नकली दवाइयां बेचने का आरोप

नियमों की अनदेखी पर मेडिकल स्टोर सील,नकली दवाइयां बेचने का आरोप

21 Nov 2025 |  19

नियमों की अनदेखी पर मेडिकल स्टोर सील,नकली दवाइयां बेचने का आरोप



जीवन रक्षक दवाइयों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं:औषधि निरीक्षक



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।नियमों की धज्जियां उड़ा रहे जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में संचालित न्यू नीलम मेडिकल हॉल को जांच के उपरांत गुरुवार को औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप ने सील कर दिया। चंदन कश्यप ने बताया कि उपायुक्त हेमन्त सती के निर्देश पर जिले में संचालित विभिन्न दुकानों की जांच की जा रही है।इसी क्रम में न्यू नीलम मेडिकल हॉल की जांच की गई और गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया। 



चंदन कश्यप ने बताया कि जांच के क्रम में दुकान से न कैश मेमो मिला और न ही किसी प्रकार का बिल।दवा का रखरखाव भी ठीक से नहीं किया जा रहा था।मौके पर कोई फार्मासिस्ट भी उपलब्ध नहीं था,इसके अलावा भी कई त्रुटियां मिलने के बाद दुकान सील किया गया।उन्होंने कहा कि आगे भी मेडिकल दुकानों का निरीक्षण जारी रहेगा।चंदन कश्यप ने सभी मेडिकल संचालकों को सभी कागजातों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया,अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



डॉक्टर की सलाह पर न्यू नीलम मेडिकल हॉल से लेकर टाइफाइड की दवा का सेवन करने वाली पारामेडिकल की छात्रा संजना कुमारी ने दुकानदार पर नकली दवाइयां बेचने का आरोप लगाया है।छात्रा ने कहा कि कुछ दिनों तक टाइफाइड की दवा उक्त दुकान से खरीदकर सेवन किया, लेकिन दवा नकली होने के कारण असर नहीं हुआ। बाद में किसी अन्य मेडिकल स्टोर से दवा लिया तो बुखार ठीक हो गया।


ट्रेंडिंग