जवनपुर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी,जांच में जुटी पुलिस
जवनपुर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी,जांच में जुटी पुलिस
20 Nov 2025 | 16
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग। प्रखंड के जवनपुर पंचायत में बुधवार को उस समय सनसनी मच गई जब एक तालाब से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग तालाब के किनारे जमा हो गए।ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की और एम्बुलेंस से हजारीबाग शव शीत गृह भेज दिया।पुलिस ने बताया कि शव को दो-तीन दिन शीत गृह में रखा जाएगा ताकि पहचान के लिए परिजनों द्वारा खोजबीन किए जाने पर शव की पुष्टि हो सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।