हरिवंश ने किया पत्रकारों को सम्मानित,विधानसभा स्पीकर ने एक पत्रकार को अवार्ड देने घोषणा की

हरिवंश ने किया पत्रकारों को सम्मानित,विधानसभा स्पीकर ने एक पत्रकार को अवार्ड देने घोषणा की

03 Nov 2025 |  27

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को झारखंड के पत्रकारों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा उप सभापति और वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश ने शिरकत किया।विधानसभा स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पद्मश्री बलबीर दत्त भी  समारोह में शामिल हुए।



कार्यक्रम राजधानी रांची के लालपुर स्थित रेनड्यु होटल में आयोजित किया गया।वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास को रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड 2025 के तहत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया किया।इनके अलावा बेस्ट रिपोर्टिंग (प्रिंट मीडिया) के लिए  वरिष्ठ पत्रकार शकील अख़्तर, बेस्ट रिपोर्टिंग (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) के लिए समाचार वाला के राजकुमार सिंह, बेस्ट फ़ोटोग्राफ़ी (प्रिंट मीडिया) के लिए दैनिक भास्कर के वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट माणिक बोस और बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) के लिए आजतक के वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट राकेश तिवारी को सम्मानित किया गया। हालाकि  स्वास्थ्य कारणों ने शकील अख्तर सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। इनके अलावा आउटस्टैंडिग अवार्ड के कैटेगरी में सोनाली दास ,ब्रजेश राय ,चंदन मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव नीलू और श्याम किशोर चौबे को सम्मानित किया गया। जबकि नये उभरते प्रतिभा के रुप में गौरी को पुरस्कृत किया गया। 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने पत्रकारों को सम्मानित करने की पहल करने के लिए आरपीसी और आरबीसी वैदिक ट्रस्ट की काफी तारिफ की।उन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र के अलावा अऩ्य क्षेत्रो में एआई की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर 40 लाख नौकरी जाएगी तो 60 लाख नौकरियों के अवसर बनेंगे,लेकिन उसके लिए तकनीकी रुप से तैयार रहना होगा।



वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी पत्रकारों के सम्मानित किए जाने की प्रशंसा करते हुए झारखंड विधान सभा के स्पीकर से पत्रकारों को सम्मानित करने की मांग की।अपने संबोधन के दौरान विशेष रुप से स्पीकर ने कहा कि उनकी मांग पर पहल करुंगा और पत्रकार को सम्मानित किया जायेगा।



पद्दमश्री बलबीर दत्त ने अपने संबोधन में आयोजन की तारीफ की और नए पीढ़ियों को अपने वरीय पत्रकारों से गाईडलाईन लेने की सलाह दी।आरबीएस वैदिक ट्र्स्ट के अध्यक्ष नित्यानंद शुक्ला ने कहा कि अगर आरपीसी क्लब साथ देता रहा तो आने वाले समय में भी इन पत्रकारों को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया जाएगा।



उल्लेखनीय है कि पुरस्कार समिति की जूरी ने विजेताओं के नाम के चयन किया था। जूरी में वरिष्ठ पत्रकार सह पूर्व सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र, रिटायर्ड आईएएस रणेंद्र, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अजीत सिन्हा,रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नित्यानंद शुक्ला शामिल थे।कार्यक्रम में समाजिक राजनीतिक और कॉरपोरेट क्षेत्र से संबंधित गणमान्य भी उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग