पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।सदर प्रखंड स्थित आसनढीपा में नाइट ब्लड सर्वे अभियान का शुभारंभ रविवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने किया।इस अवसर पर उपायुक्त ने आसनढीपा पंचायत में ग्रामीणों के साथ संवाद किया और फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जनजागरूकता का आह्वान किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर स्वयं अपना ब्लड सैंपल देकर जांच कराई और उपस्थित लोगों को भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा कि जब हम सब मिलकर भागीदारी निभाएंगे,तभी फाइलेरिया जैसी बीमारी को समाप्त किया जा सकेगा।नाइट ब्लड सर्वे 31 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित किया जा रहा है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह सर्वेक्षण लिम्फैटिक फाइलेरियासिस जैसी बीमारी की पहचान और रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल है। उपायुक्त ने कहा कि यह सर्वेक्षण रात के समय आयोजित किया जाता है क्योंकि माइक्रोफाइलेरिया परजीवी रात में ही मानव रक्त में सक्रिय होते हैं और मच्छरों के माध्यम से बीमारी फैलाते हैं। इस सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़े बीमारी की वास्तविक स्थिति और नियंत्रण रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि सर्वेक्षण कार्य पारदर्शिता, संवेदनशीलता और पूर्णता के साथ किया जाए। उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वेच्छा से ब्लड सर्वे में भाग लें, जिससे फाइलेरिया मुक्त पाकुड़ का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, पाकुड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, जिला भीवीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कौशलेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।