चौपारण के बहेरा पंचायत में इफको द्वारा किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
नैनो उर्वरक और आधुनिक खेती तकनीक पर दी गई जानकारी,ड्रोन से छिड़काव का लाइव प्रदर्शन देख उत्साहित हुए किसान
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।प्रखंड के बहेरा पंचायत में इफको द्वारा रविवार को किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और आधुनिक कृषि तकनीक,नैनो उर्वरक के उपयोग और ड्रोन से फसल छिड़काव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
गोष्ठी में इफको के कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे सूक्ष्म उर्वरक न केवल मिट्टी की सेहत सुधारते हैं,बल्कि कम मात्रा में अधिक उत्पादन देने में सक्षम हैं।विशेषज्ञों ने पारंपरिक उर्वरकों की तुलना में नैनो उर्वरकों के फायदों पर प्रकाश डालते हुए किसानों को इसका उपयोग करने की सलाह दी।
कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण ड्रोन से फसल छिड़काव का लाइव डेमो रहा,जिसे देखकर किसान बेहद उत्साहित नजर आए।विशेषज्ञों ने बताया कि ड्रोन तकनीक से खेतों में उर्वरक और कीटनाशक समान रूप से और तेज़ी से डाले जा सकते हैं, जिससे समय, श्रम और लागत तीनों की बचत होती है।
गोष्ठी में उपस्थित कृषि कर्मियों और इफको प्रतिनिधियों ने किसानों से कहा कि वे नवीनतम तकनीकों को अपनाकर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएं और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लें।गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए बहुत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। किसानों ने इफको टीम का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।