उपायुक्त ने टंडवा सामुदायिक अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,दिए कई आवश्यक निर्देश 

उपायुक्त ने टंडवा सामुदायिक अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,दिए कई आवश्यक निर्देश 

25 Nov 2025 |  13

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।उपायुक्त  कीर्तिश्री जी ने सोमवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा और कुपोषण उपचार केंद्र टंडवा का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता,मरीजों को उपलब्ध उपचार सुविधा, दवाओं की स्थिति, पोषण उपचार से जुड़े प्रबंध और सभी चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति का विस्तृत आकलन किया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनता का मूल अधिकार हैं और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।



निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर जगदीश प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टंडवा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीतू सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी टंडवा सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग