चौपारण के झापा,दैहर व सेलहारा कला में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चौपारण के झापा,दैहर व सेलहारा कला में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
25 Nov 2025 | 10
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।प्रखंड अंतर्गत पंचायत झापा के बिशुनपुर में शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन चौपारण जिप सदस्य राकेश रंजन,मुखिया अन्नपूर्णा देवी और बीडीओ नितेश भास्कर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में आगमन पर अतिथियों का स्वागत मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह,रोजगार सेवक मंगलेश पाण्डेय,महेन्द्र पासवान और मोहम्मद जाबिर द्वारा बुके देकर किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।प्रशासन की ओर से लगाये गए स्टॉलों में राशन कार्ड,पेंशन,आवास योजना, मनरेगा,कृषि विभाग,सामाजिक सुरक्षा,श्रम विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गए। मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिया।
अपने संबोधन में जिप सदस्य राकेश रंजन ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही स्थान पर सभी विभागों की सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। राकेश रंजन ने कहा कि यह अभियान गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में काफी कारगर साबित हो रहा है।शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही और बड़ी संख्या में लोगों ने इस अभियान का लाभ उठाया।