डुमरी में पंचायतों में लगा आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर

डुमरी में पंचायतों में लगा आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर

25 Nov 2025 |  14

 



 पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,डुमरी।डुमरी प्रखंड के जीतकुंडी, डुमरी,जामतारा,पोरैया और जरीडीह पंचायत भवनों में सोमवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए गए।शिविरों का नेतृत्व डीआरडीए निदेशक रंथु महतो,प्रमुख उषा देवी, सीओ बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने किया।सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य,सहिया,आंगनबाड़ी सेविकाएं और प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।



शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे।विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाकर राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सर्वजन पेंशन योजना,अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास,मंईयां सम्मान योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और पात्र लाभुकों से आवेदन लिए गए।



मौके पर कई लाभुकों को धोती-साड़ी और मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया।जामतारा में जामतारा पंचायत  मुखिया खेमलाल महतो,पंसस अखिलेश राणा और सुमित्रा देवी,झामुमो नेता बरकत अली,राजकुमार पांडे,युवा कांग्रेस जिला महासचिव गुड्डू मलिक आदि मौजूद रहे।  



डुमरी पंचायत में डुमरी पंचायत मुखिया शोभा जायसवाल, कांग्रेस नेता महेश भगत उपस्थित हुए।वहीं पोरैया में पंचायत  मुखिया राजकुमार महतो,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, बीपीओ सुरेंद्र वर्णवाल, हेमंत कुमार, लेखराज आदि मौजूद रहे।



बता दें कि ग्रामीणों में शिविर को लेकर भारी उत्साह देखा गया और सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की।


ट्रेंडिंग