धनवार में विकास को मिलेगी रफ्तार,20 सूत्री अध्यक्ष ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात,कई मुद्दों पर की विस्तृत चर्चा

धनवार में विकास को मिलेगी रफ्तार,20 सूत्री अध्यक्ष ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात,कई मुद्दों पर की विस्तृत चर्चा

25 Nov 2025 |  11

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।धनवार विधानसभा क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी ने सोमवार को गिरिडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की।दोनों नेताओं के बीच धनवार क्षेत्र की समस्याओं और संभावित विकास परियोजनाओं पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई।



बैठक में शफीक अंसारी ने धनवार क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल संकट,स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव,शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों जैसे प्रमुख मुद्दों को रखा। शफीक ने कहा कि धनवार के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और इन पर सरकार व संगठन को मिलकर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।



विधायक कल्पना सोरेन ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उठाए गए हर बिंदु को संबंधित विभागों तथा पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई हो सके।कल्पना सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर धनवार जैसे इलाकों में विकास कार्यों को गति देना झारखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



बता दें कि इस मुलाकात को क्षेत्रीय राजनीति और जनहित के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि इस चर्चा के बाद धनवार विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जल्द ही तेजी से काम देखने को मिलेगा।


ट्रेंडिंग