कल्पना सोरेन ने महुआर में आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर का किया निरीक्षण

कल्पना सोरेन ने महुआर में आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर का किया निरीक्षण

25 Nov 2025 |  13

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बेंगाबाद।गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को बेंगाबाद प्रखंड के महुआर पंचायत में चल रहे आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर का निरीक्षण किया। 



विधायक कल्पना सोरेन ने विभागीय काउंटरों का जायजा लिया और पेंशन,राशन कार्ड,आवास योजना,स्वास्थ्य,शिक्षा, बिजली-पानी,राजस्व जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली। कल्पना सोरेन ने सख्त निर्देश दिया कि शिविर में आए किसी भी व्यक्ति की समस्या बिना समाधान के वापस न जाए। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद और जेएमएम केंद्रीय सदस्य प्रणव वर्मा भी मौजूद रहे। 



बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर पेंशन में देरी, राशन कार्ड, आवास, सड़क-नाली निर्माण और बिजली कटौती जैसी समस्याएं रखीं।कल्पना सोरेन ने सभी शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। 



कल्पना सोरेन ने कहा,यह अभियान जनता तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए है, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।ग्रामीणों में भारी उत्साह है, उनका कहना है कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इतनी बारीकी से उनकी समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान का भरोसा दिलाया। लोगों को उम्मीद है कि शिविर के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।


ट्रेंडिंग