चौपारण पुलिस ने 91.350 किलोग्राम अवैध डोडा लदा वाहन किया जब्त,एक नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
चौपारण पुलिस ने 91.350 किलोग्राम अवैध डोडा लदा वाहन किया जब्त,एक नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
12 Aug 2025 | 77
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण (हजारीबाग)। नशे के कारोबारियों के विरुद्ध चौपारण पुलिस को सोमवार सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली।जिला पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना पर अवैध डोडा लदी एक स्विफ्ट कार को चौपारण पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।
सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 01 ई पी-4454 चतरा से चौपारण आ रही है।प्राप्त सूचना के आलोक में बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौपारण सूरज सिंह चौधरी ने सशस्त्र बलों के साथ चतरा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।इसी दौरान चतरा की ओर से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार का ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा।सशस्त्र बलों ने कार का पीछा कर सियारकोनी में जयराम होटल के समीप पकड़ लिया। स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर सात बोरे में लगभग 91.350 किलोग्राम अवैध डोडा मिला,जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
पकड़े गए स्विफ्ट डिजायर कार का ड्राइवर गोविंद राणा पिता स्वर्गीय दासो राणा ग्राम एदला थाना सिमरिया जिला चतरा का रहने वाला है।चौपारण थाने में गोविंद राणा पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।गोविन्द राणा के पास से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार,सात बोरे में 91.350 किलोग्राम डोडा और एक ओप्पो मोबाइल जप्त किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक थाना प्रभारी चौपारण सरोज सिंह चौधरी, सहायक और निरीक्षक बादल कुमार महतो समेत चौपारण थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।