रांची एयरपोर्ट निदेशक से कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने की मुलाकात,यात्रियों की समस्याओं के समाधान की कि मांग

रांची एयरपोर्ट निदेशक से कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने की मुलाकात,यात्रियों की समस्याओं के समाधान की कि मांग

12 Aug 2025 |  46

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने सोमवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के निदेशक आरआर मौर्य से मुलाकात की।शशि भूषण राय ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर यात्रियों की विभिन्न समस्याओं से निदेशक को अवगत कराया।

 

शशि भूषण राय ने हवाई अड्डे पर सामान्य वाशरूम की स्थिति,पार्किंग की व्यवस्था और यात्री सुविधाओं से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।राय ने निदेशक आर‌आर मौर्य के समक्ष यात्रियों की समस्याओं को विस्तार से रखा,जिनमें पार्किंग गेट पर आने वाली दिक्कतें भी शामिल थीं।निदेशक ने  राय के सुझावों को ध्यान से सुना और इसके समाधान का  आश्वासन दिया।

 

शशि भूषण राय ने कहा कि हवाई अड्डे की सुविधाओं और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी,बल्कि रांची हवाई अड्डे की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।

 

शशि भूषण राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक सजग कार्यकर्ता होने के नाते वे आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ट्रेंडिंग