ए एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल का सिमरिया विधायक ने किया उद्घाटन,कहा-शिक्षा व प्रकाश है जो जीवन को अज्ञानता के अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है

ए एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल का सिमरिया विधायक ने किया उद्घाटन,कहा-शिक्षा व प्रकाश है जो जीवन को अज्ञानता के अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है

10 Aug 2025 |  50

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)। प्रखंड क्षेत्र के हलमता पंचायत के हलमता में ए एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल का सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

 

इस मौके पर सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास ने कहा कि स्कूल ही एक ऐसा माध्यम है,जहां शिक्षकों के सानिध्य में विद्यार्थी अपने ज्ञान का विकास करता है।शिक्षकों के निर्देशन में पढ़ने लिखने की कला का उत्तरोत्तर विकास विद्यार्थियों में होता है।शिक्षा जीवन का प्रकाश है,शिक्षा के बिना मानव जीवन ही अधूरा है। 

 

स्कूल के संचालक रिशु कुमार गुप्ता ने बताया कि इस विद्यालय में कमजोर विद्यार्थीयों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।बच्चों को आधारभूत शैक्षिक समस्त गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराना इस विद्यालय का उद्देश्य है। नवीन ज्ञान के प्रति अध्यनरत छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा के समाधान के साथ-साथ अध्ययन की इच्छा जागृत करने के प्रति यह विद्यालय निरंतर क्रियाशील रहेगा। 

 

रिशु कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के चारित्रिक विकास,मेधा शक्ति के संवर्धन, उचित शिक्षण पोषण के माध्यम से उनका सतत विकास करना ही विद्यालय का लक्ष्य है। बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढाने का प्रयास हेतु प्रत्येक प्रत्येक मास उनके बौद्धिक एवं शैक्षिक गतिविधियों को जांच परीक्षा के माध्यम से परिष्कृत किया जाएगा।  

 

इस मौके पर देव कुमार सिंह, निरंजन सिंह, इटखोरी थाना के एसआई सुनील दुबे, हलमता मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव,शिवकुमार राणा,कमलेश सिंह, सूरज सिंह, बद्री यादव, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ट्रेंडिंग