हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन
हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन
10 Aug 2025 | 52
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिले में हर्ष और उल्लास के साथ भाई-बहन के अटूट पावन प्रेम का पर्व रक्षाबंधन संपन्न हुआ।जिले के सभी प्रखंडों में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षाबंधन कर भाइयों के सुख समृद्धि और दीर्घायु होने की मंगल कामना की।
इस मौके पर जिले के कई धार्मिक स्थलों पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।जिले के विभिन्न देवस्थानों पर बहनों ने पूजा अर्चना कर अपने भाइयों के लंबी आयु की कामना की।हंटरगंज के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कौलेश्वरी मंदिर,इटखोरी प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां भद्रकाली मंदिर,पत्थलगड़ा प्रखंड के लंबोईया मंदिर,गिद्धौर प्रखंड के बलबल स्थित बागेश्वरी मंदिर समेत जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और देवालयों में सावन पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने के उपरांत बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधी और उनके मंगल की कामना की। पूरे चतरा जिले में सावन पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर्व को लेकर उमंग और उत्साह का माहौल बना रहा।