सावन पूर्णिमा के अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे श्रद्धालु,किया पूजा अर्चना

सावन पूर्णिमा के अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे श्रद्धालु,किया पूजा अर्चना

10 Aug 2025 |  47

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)।सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु तीन धर्म की संगम स्थली ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे।यहां पहुंच कर श्रद्धालुओं ने मां भद्रकाली की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की। 

 

सावन पूर्णिमा के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार से और पश्चिम बंगाल से श्रद्धालुओं का जत्था मां भद्रकाली मंदिर पहुंचकर मां भद्रकाली की पूजा अर्चना के साथ ही मंदिर परिसर अवस्थित सभी देवालयों में माथा टेका। इस अवसर पर मंदिर परिसर क्षेत्र में मेले का भी आयोजन हुआ।

 

11 जुलाई से आयोजित मां भद्रकाली सेवा संस्था द्वारा चलाए जा रहे शिविर का भी समापन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर शिविर के आयोजकों के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

 

मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन चौकस रहा।थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा मंदिर परिसर में व्यापक और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सावन पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल  देखा गया। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर बहनों में काफी उत्साह देखने को मिला बहनों ने मां भद्रकाली की पूजा अर्चना कर अपने भाइयों को राखियां बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। पूरे मंदिर परिसर क्षेत्र में भक्ति का चरम उत्साह देखने को मिला।

ट्रेंडिंग