पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुमका।भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा,तिरंगा यात्रा को सफल और भव्य बनाने के लिए शनिवार को दुमका नगर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला शिवपहाड़ में आयोजित किया गया।इस कार्यशाला में पार्टी के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यशाला में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, प्रचार-प्रसार की रणनीति, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और जनजागरण अभियान के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि राष्ट्र के गौरव,एकता और अखंडता का प्रतीक है, जिसे घर-घर तक पहुनचाना हम सबका कर्तव्य है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दुमका नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर जनता को इस अभियान से जोड़ा जाएगा और हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूर्ण समर्पण, देशभक्ति और अनुशासन के साथ इस ऐतिहासिक अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।
कार्यशाला में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज आर्या,जिला महामंत्री डॉ० पवन केसरी,पूर्व नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा,ओम केसरी,जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू, दीप्तांशु कोचगवे,अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीधर दास,संतोष साह,किशोरेंद्र दास, संजीत प्रसाद भगत,ऋषिकेश कुमार,तरुण साह,बम केसरी,सूरज चौधरी,बिक्की पाठक,प्रदीप पाठक,सोनू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।