बालूमाथ में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बालूमाथ में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

10 Aug 2025 |  38

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार (बालूमाथ)। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को बालूमाथ में कार्यक्रम का आयोजन कर अपने महापुरुषों का बलिदान को किया गया याद।इस अवसर पर शहर में सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में हाथों में तख्तियां लिए और आदिवासी नारे लगाते हुए नगर भ्रमण के लिए निकले।यह जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए जोगियाडीह स्थित बिरसा खेल मैदान पहुंचा। मैदान में आयोजित सभा की शुरुआत दिवंगत नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद झारखंड के महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। 

 

इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास,समृद्ध संस्कृति और अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में आदिवासी कला, संस्कृति और परंपराओं का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन हुआ,जिससे पूरा माहौल आदिवासी रीति रिवाज में रंग गया। 

 

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव,पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा,कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव, उपाध्यक्ष अनिल उरांव, सचिव शंकर उरांव,उपसचिव रामवतार उरांव, कोषाध्यक्ष रामलाल भगत,पडहा राजा प्रभु दयाल उरांव, लालजी उरांव,तेतर उरांव,कामेश्वर भोक्ता,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव,झामूमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू,नेत्री रीना उरांव समेत हेरहंज बारियातू प्रखंड के सैंकड़ों आदिवासी समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग