रामलला का तीन मिनट तक हुआ सूर्य तिलक,गर्भगृह में पहुंची सूरज की रोशनी

रामलला का तीन मिनट तक हुआ सूर्य तिलक,गर्भगृह में पहुंची सूरज की रोशनी

17 Apr 2024 |  47

 

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 500 सालों के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। राम मंदिर बनने के बाद ये पहली रामनवमी है।ऐसे में इस बार रामनवमी पर रामलला का सूर्य से अभिषेक हुआ। 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर गिरी जिससे उनका अभिषेक किया गया। इस भव्य, दिव्य और अलौकिक सूर्य तिलक का 100 एलईडी स्क्रीन से पूरे अयोध्या में लाइव टेलिकास्ट हुआ। इस अद्भुत नजारे का पूरा वीडियो सामने आया है।रामनवमी के मौके पर रामलला के सूर्य तिलक को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे हैं।

 

सूर्य तिलक के लिए अपनाया गया ये तरीका  

 

सूर्य की रोशनी मंदिर के तीसरी मंजिल पर लगे पहले दर्पण पर पड़ी।यहां से रोशनी परावर्तित होकर पीतल की पाइप में प्रवेश की पीतल के पाइप में लगे दूसरे दर्पण से टकराकर 90 डिग्री पर पुनः परावर्तित हो गई। इसके बाद पीतल की पाइप से जाते हुए यह किरण तीन अलग-अलग लेंस से होकर गुजरी और फिर लंबे पाइप के गर्भ गृह वाले सिरे पर लगे शीशे से ये किरण टकराई। गर्भगृह में लगे शीशे से टकराने के बाद किरण सीधे रामलला के मस्तिष्क पर 75 मिलीमीटर का गोलाकार तिलक लगाया और निरंतर 3 मिनट तक प्रकाशमान हुई।

ट्रेंडिंग