समाज के बीच जितना भी कार्य किया जाय कभी पूर्ण नहीं हो सकता:डॉ ब्रजेश

समाज के बीच जितना भी कार्य किया जाय कभी पूर्ण नहीं हो सकता:डॉ ब्रजेश

29 Apr 2024 |  26

समाज के बीच जितना भी कार्य किया जाय कभी पूर्ण नहीं हो सकता:डॉ ब्रजेश

 

बच्चों के भविष्य गढ़ने में एन एस एस निरंतर सक्रिय:डॉ सुब्रतो

 

विशेष संवाददाता,रांची। गोस्सनर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में विगत दो वर्षों से रविवारीय विशेष शिविर प्रत्येक रविवार का आयोजन पहाड़ी टोला में पहाड़ी मंदिर के किया जा रहा है और इस शिविर में महाविद्यालय के एनएसएस के 80 स्वयंसेवक यहां के 80 छोटे - छोटे बच्चों को गोद लेकर शिक्षा का अलख जला रहे हैं।रविवारीय विशेष शिविर में टोला के बच्चों के बीच किताब कॉपी वितरण और उन बच्चों को गोद लिए हुए एनएसएस के स्वयंसेवकों का सम्मान कार्यक्रम कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुब्रतो सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज हमें बहुत कुछ देता है एवं हम समाज के लिए जितना भी करें वो कम है।उन्होंने कहा कि इन छोटे-छोटे बच्चों के बीच शिक्षा के माध्यम से उनके अंदर संस्कार देकर उन्हें योग्य नागरिक बनाने का कार्य एनएसएस द्वारा किया जा रहा है जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि जिन नौनिहालों को एनएसएस द्वारा संस्कार युक्त शिक्षा दिया जा रहा है उनके चेहरे पे मुस्कान लाना ही इस इस शिविर का मुख्य उधेश्य है। 

 

अपने संबोधन में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुब्रतो सिन्हा ने कहा कि बच्चों के भविष्य गढ़ने में एनएसएस निरंतर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे इस अभिनव प्रयोग के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव  लाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम को एनएसएस की राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फलक फातिमा , डॉ राजेश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।

ट्रेंडिंग