लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चतरा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता आज करेंगे नामांकन

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चतरा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता आज करेंगे नामांकन

29 Apr 2024 |  50

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चतरा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता आज करेंगे नामांकन

 

जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो पहुंचेंगे चतरा भरेंगे हुंकार

 

नामांकन से पहले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के द्वारा किया जाएगा रोड शो,शामिल होंगे जेएलकेएम के कई दिग्गज नेता

 

पूर्वांचल सूर्य ब्यूरो,चतरा।जिले में चुनावी तापमान का पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। 26 अप्रैल से नामांकन का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस क्रम में सोमवार 29 अप्रैल को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के लोकप्रिय जन नेता युवाओं के प्रेरणा पुंज प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता 11 बजे अपना नामांकन करेंगे। नामांकन से पूर्व दीपक कुमार गुप्ता ने चतरा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि विशाल जनसंख्या में छात्र पहुंचकर अपना सहयोग और आशीर्वाद प्रदान कर हमें अनुगृहित करें।

 

दीपक कुमार गुप्ता नामांकन से पूर्व चतरा कॉलेज चतरा के समीप से अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकालकर अपना रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन करेंगे। 

 

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो, केंद्रीय प्रधान महासचिव फैजान खान, केंद्रीय नेता दीपक रवानी, सानिया प्रवीण, जे एल के एम के सदस्य सुनील कुमार, कुलदीप कुमार रजक, मोहम्मद हसन, सफीक अंसारी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र साहू, सूरज कुमार सिंह, संजय भोक्ता, सुरेश खरवार, उपेंद्र यादव, सागर सोनी, महिला नेत्री प्रीति पासवान, सुधीर राज, राहुल कुमार, रिंकू कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। 

 

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी ने बताया कि वर्तमान में युवाओं के सामने जो नियोजन नीति को लेकर समस्या है, राज्य सरकार में भ्रष्टाचार का जो बोलबाला है,जिसके कारण चतरा में विकास की गाड़ी धीमी गति से चल रही है।इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच हूं। जनता के आशीर्वाद का आकांक्षी हूं, आशा है कि जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मेरे नामांकन कार्यक्रम में पहुंचकर इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

ट्रेंडिंग