24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे बिजली विभाग:विजय शंकर नायक

24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे बिजली विभाग:विजय शंकर नायक

17 Apr 2024 |  31

 

वरीय संवाददाता,रांची। संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड-छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि न्यू पुंदाग स्थित जगन्नाथ बिहार काॅलोनी में सोमवार की मध्याह्न रात्रि से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इसी प्रकार राजधानी के विभिन्न कॉलोनी में भी बिजली की आंख-मिचौली जारी है।

 

विजय शंकर नायक ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार एवं बिजली विभाग द्वारा 24 घंटा बिजली नियमित रूप से देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो और पेयजल संकट न हो।नायक ने कहा कि अभी अप्रैल माह से ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग द्वारा बार-बार बिजली काटना, नियमित रूप से बिजली आपूर्ति न करना, लो वोल्टेज की शिकायत होना चिंताजनक है। 

 

विजय शंकर नायक ने कहा कि बिजली विभाग अपने को चुस्त दुरुस्त अभी से ही कर ले और निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में वह सभी आवश्यक कदम उठा ले,जिससे कि बिजली आपूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित हो सके।अन्यथा संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी बिजली विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी के विद्युत कनेक्शन को काटने का काम करेगा।

 

विजय शंकर नायक ने कहा कि जनता की शिकायत और सुझाव लेने के लिए झारखंड के सभी बिजली विभाग के  जीएम,मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता,कनीय अभियंताओं के मोबाइल नंबर सभी झारखंड के अखबारों में प्रकाशित करने काम  करें।

ट्रेंडिंग