रामनवमी जुलूस शांतिपूर्वक मेलाटांड़ पहुंचा

रामनवमी जुलूस शांतिपूर्वक मेलाटांड़ पहुंचा

17 Apr 2024 |  93

 

 पुसू प्रतिनिधि,बड़कागांव। प्रखंड के महुदी गांव में 40 वर्ष से रुका रामनवमी का जुलूस अष्टमी के दिन बिना प्रशासन के देखरेख का शांतिपूर्वक निकल कर सोनपुरा गांव मेलाटांड़ पहुंचा। जुलूस निकलने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई और खुशी का माहौल हो गया। जुलूस निकलने की सूचना मिलते ही बड़कागांव प्रशासन महुदी गांव पहुंचकर पूर्व की भांति हरकत में आ गई। महुदी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर वापसी जुलूस को पुनः प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है। 

 

प्रशासन द्वारा वापसी जुलूस को रोके जाने के बाद जुलूस में शामिल लोग महुदी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास समाचार लिखे जाने तक धरना में बैठ गए है। जुलूस को वापस ले जाने के लिए काफी मशक्कत की जा रही है। जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि जब बिना प्रशासन का ही हम लोग शांतिपूर्वक अष्टमी का जुलूस निकाल लिए और किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना नहीं घटी तो फिर प्रशासन वापसी जुलूस को क्यों नहीं जाने दे रही है। 

 

इधर प्रशासन द्वारा जुलूस रोके जाने के बाद महुदी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर पूर्व की भांति ब्रैकेटिंग लगा दी गई है।जुलूस के समय दूसरे समुदाय के लोगों का कोई विरोध तो नहीं हुआ,लेकिन जुलूस पार होने के बाद प्रशासन पहुंचते ही विरोध जताना शुरू कर दिया। इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और‌ प्रबुद्ध लोगों द्वारा प्रशासन के साथ चीटिंग किया गया है। समझौता के लिए प्रखंड मुख्यालय में बैठक के नाम पर साजिश के तहत जुलूस निकाला गया। जैसे ही इसकी सूचना मिली गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 

 

ज्ञात हो कि उक्त जुलूस निकालने के लिए प्रखंड में कई दिनों से प्रयासरत हो रही थी। कई दौर की बैठकें की गई। सप्तमी 16 अप्रैल से महुदी गांव में हिंदू संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दी थी। 16 अप्रैल की रात में भी हजारीबाग सदर एसडीओ शैलेश कुमार और बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पूरा प्रशासन महुदी गांव पहुंचकर धरना पर बैठे लोगों से वार्ता करते हुए गांव में प्रवेश करने का प्रयास किया,लेकिन धरना में बैठे लोगों ने सोनपुरा-महुदी सीमा पर ही प्रशासन को रोक देने के कारण वापस लौटना पड़ा था। समाचार लिखे जाने तक हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार, बड़कागांव सीडीपीओ कुलदीप कुमार, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सहित डीएसपी रैंक के कई पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड के सभी आला अधिकारी, संबंधित कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति तनावपूर्ण है,लेकिन नियंत्रण में है।

ट्रेंडिंग