सीसीएल में सरहुल मिलन समारोह का भव्य आयोजन

सीसीएल में सरहुल मिलन समारोह का भव्य आयोजन

17 Apr 2024 |  49

 

प्रतिनिधि,रांची। सीसीएल मुख्यालय रांची के कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को सरहुल मिलन समारोह का आयोजन मुख्यालय सरना समिति द्वारा किया गया।अतिथिगणों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके पश्चात सरना प्रार्थना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र और रांची विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर, डॉ. किशोर सूरीन उपस्थित थे।  

 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा ने प्रकृति को समर्पित सरहुल पर्व की बधाइयां देते हुए कहा कि प्रकृति और जंगल झारखण्ड की पहचान है। 

 

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरहुल हमें पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देता है और इसके संदेशों को आत्मसात करना चाहिए।सीसीएल भी बेहतर पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत कार्य कर रहा है तथा इसी कड़ी में पर्यावरण अनुकूल खनन के साथ-साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है और 9 इको पार्क को विकसित किया जायेगा।

 

रांची विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर, डॉ. किशोर सूरीन ने सरहुल पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सरहुल प्राकृतिक पर्व है और आदिवासी समाज ही नहीं, राज्य के प्रत्येक निवासी हर्ष  उल्लास के साथ मनाते हैं। 

 

इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी और अधिकारीगण उपस्थित थे।  

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष सचिन कुमार, सचिव सुभाष बेदिया, पंचम मुंडा, दशरथ उरांव, सनोज एक्का, सोहित बेदिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ट्रेंडिंग