रामनवमी संरक्षण समिति ने बड़ा अखाड़ा प्रांगण में कराया कुश्ती दंगल प्रतियोगिता,आज भी होगा भव्य दंगल का आयोजन

रामनवमी संरक्षण समिति ने बड़ा अखाड़ा प्रांगण में कराया कुश्ती दंगल प्रतियोगिता,आज भी होगा भव्य दंगल का आयोजन

17 Apr 2024 |  32

रामनवमी संरक्षण समिति ने बड़ा अखाड़ा प्रांगण में कराया कुश्ती दंगल प्रतियोगिता,आज भी होगा भव्य दंगल का आयोजन

 

हरियाणा, बनारस ,अयोध्या, पंजाब व नेपाल से आए हुए पहलवानों ने लिया दंगल में भाग 

 

नशा मुक्त रामनवमी के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें युवा:प्रशांत कुमार प्रधान

 

प्रतिनिधि,हजारीबाग। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हजारीबाग की रामनवमी में जहां हर साल एक ओर भव्य रूप से सैकड़ों अखाड़ों के द्वारा दशमी को झांकियां निकाली जाती है,जो एकादशी के देर रात तक चलती है।इस दौरान रामभक्तों का जोश और उत्साह देखने को बनता है।राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हजारीबाग की रामनवमी की आगाज होते ही हजारीबाग संरक्षण समिति ने भी रामनवमी को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है।इसी क्रम में मंगलवार को समिति ने हजारीबाग बड़ा अखाड़ा में रामनवमी संरक्षण समिति के बड़ा अखाड़ा के प्रांगण में कुश्ती दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें हरियाणा, पंजाब,बनारस और हजारीबाग के भी पहलवानों ने भाग लिया।

 

प्रशांत प्रधान ने पहलवानों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हजारीबागवासी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को मानने वाले लोग हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम उनके पद चिन्हों पर चलते हुए प्रेम और सद्भाव पूर्वक नशा मुक्त रामनवमी मनायें।रामनवमी संरक्षण समिति के हर साल विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किया जाता रहा है।इसी निमित्त आज भी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है।

 

दंगल में आए लोगों और मीडिया के माध्यम से हजारीबाग के युवाओं से रामनवमी संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग के युवा हजारीबाग के आने वाले कल के भविष्य हैं।आप सब नशा मुक्त रामनवमी के लिए अपनी महत्ती भूमिका सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने बताया की बुधवार नवमी तिथि को भी दंगल (कुश्ती) समय: 3:00 पीएम से 7:00पीएम बडा अखाड़ा परिसर स्थित मैदान में  किया जायेगा। वहीं संध्या 7:15 से श्रीराम शोभा यात्रा बड़ा अखाड़ा से महावीर स्थान चौक से ग्वाल टोली पंच मंदिर होते हुए झंडा चौक से पुनः बड़ा अखाड़ा आएगा,जहां शोभा यात्रा का समापन होगा।

 

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव,दीपक नाथ सहाय कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान,परमेश्वर मेहता,पूर्व महासमिति अध्यक्ष राजकुमार यादव सुनील केशरी , संजीव लाल भगत , ओम प्रकाश गोप ,अजय कुमार साव,  ज्योति सिन्हा, लब्बु गुप्ता , ओम प्रकाश सिन्हा , केदार कुमार ,मोहन कुमार ,धर्मेंद्र शुक्ला , समेत रामनवमी संरक्षण समिति के दर्जनों लोग उपस्थित थे l

ट्रेंडिंग