पूर्व विधायक जानकी यादव समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

पूर्व विधायक जानकी यादव समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

17 Apr 2024 |  37

 

प्रतिनिधि, बरकट्ठा। विधानसभा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय परिसर में भाजपा की एक चिंतन बैठक का आयोजन किया,जिसकी अध्यक्षता  गोपाल प्रसाद ने की संचालन बीरेंद्र यादव ने किया।वरिष्ठ नेता महाबीर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थको के साथ लिए गए प्रस्ताव के आलोक में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

 

पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि भाजपा के द्वारा पिछले पांच वर्षों से उपेक्षित महसूस कर रहा था।मेरे समर्थकों व कार्यकर्ताओ को हासिये पर रख पिछले 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले को इस बार भाजपा लोकसभा में संयोजक बना दी है।इस तरह की उपेक्षा अपने कार्यकर्ताओं की नही देख सकते।जानकी यादव संघर्ष का दूसरा नाम है हम पुनः संघर्ष करेंगे जनता के बीच जाएंगे।वहीं बैठक में मौजूद नेताओ व कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव का समर्थन करते हुए भाजपा के प्राथमिक सदस्यता व पदों से इस्तीफा दिया।

 

मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक ने कहा लोकसभा में उनकी क्या भूमिका रहेगी यह कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर निर्णय लेंगे।

 

चिन्तन बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदन देवी, चंपा देवी, बीरेंद्र यादव, बाबूलाल बिहारी, देवीलाल साव, केदार यादव, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, पूर्व मुखिया बसन्त साव,कुमार रवि चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सुखदेव यादव, मुखिया आलोक सिंह, देवानन्द प्रसाद समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

ट्रेंडिंग