डुमरी के दुर्गा वाहिनी और रामभक्तों ने निकाला मंगला जुलूस

डुमरी के दुर्गा वाहिनी और रामभक्तों ने निकाला मंगला जुलूस

17 Apr 2024 |  21

 

प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।प्रखंड के बच्छई पंचायत अंतर्गत डुमरी गांव में दुर्गा वाहिनी और रामभक्तों ने रामनवमी के अवसर पर अंतिम मंगला जुलूस निकाल क्षेत्र में शांति व सौहार्द का मिसाल पेश किया। मंगला जुलूस का शुभारंभ प्रखंड उपप्रमुख प्रीति कुमारी ने भगवा झंडा लहराकर रवाना किया। मंगला जुलूस महाबीर मंदिर डुमरी से पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सिंघरावां मोड़ जीटी रोड होते हुए राणा टोला बच्छई आया। दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने हाथ में पारंपरिक हथियार से लैस होकर अपना करतब दिखाए,जिसे देख लोग अचंभित हुए। 

 

उपप्रमुख प्रीति ने कहा कि दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं में आत्मरक्षा का भरपूर गुण सिखाया गया है। हर एक सनातनी बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है। मौके पर हरियाली दूत दिनेश साव, युवा नेता संतोष रजक सहित कई लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग