सिद्धू कान्हू पार्क के किनारे बना वीआईपी सड़क बना अवैध पार्किंग जोन

सिद्धू कान्हू पार्क के किनारे बना वीआईपी सड़क बना अवैध पार्किंग जोन

16 Apr 2024 |  28

 

प्रतिनिधि,पाकुड़। शहर का एकमात्र सिद्धू कान्हू पार्क जहां मनोरंजन के लिए लोग पहुंचते हैं,लेकिन इन दिनों पार्क के किनारे बनी वीआईपी सड़क जो पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, जज सहित कई वरीय अधिकारियों के आवास तक जाती है। वहां सड़क पर ही अवैध पार्किंग हो रही है,जिससे आमजनों को भी काफी परेसानियों का सामना करना पड़ता है। 

 

ज्ञात हो इस सड़क पर हर दिन सुबह और शाम को शहर के  महिला और पुरुष वाकिंग करने पहुंचते है और दिनभर अधिकारियों का भी आना जाना रहता है।भीड़ लगने और अवैध पार्किंग से सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती है। इस संबंध में नगर परिषद से संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जरूरत है इस पर नगर परिषद सहित जिला प्रशासन को पहल करने की ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना ना घटे और जरूरत है नगर परिषद को पार्क में आने वालो के लिए पार्किंग कि समुचित व्यवस्था करने की ताकि वीआईपी सड़क सुरक्षित रहे।

ट्रेंडिंग