चतरा सांसद और विधायक ने बहुप्रतीक्षित चतरा बाईपास निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
बाईपास बनने के बाद चतरा शहर में जाम की समस्या से मिलेगी राहत
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।शनिवार का दिन चतरा के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा।वर्षो पुरानी मांग चतरा बाईपास निर्माण का सपना साकार होता नजर आया। एनएच -22 (पूर्व एन एच-99) के अंतर्गत चतरा बाईपास निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।चतरा शहर के नवोदय विद्यालय के पास इस ऐतिहासिक अवसर पर चतरा के लोगों ने चतरा सांसद काली चरण सिंह,चतरा विधायक जनार्दन पासवान और सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास का हृदय से आभार व्यक्त किया।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा चतरा वासियों को यह एक बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का मुख्य श्रेय चतरा सांसद काली चरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान और सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास के अथक प्रयास और सतत संघर्ष को जाता है।
यह भूमि पूजन चतरा के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह महत्वपूर्ण परियोजना पथ निर्माण विभाग,भारत सरकार के तत्वावधान में चतरा शहर में प्रारंभ हुई है।चतरा बाईपास के निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी और व्यापार,उद्योग और सामाजिक विकास को नई गति प्राप्त होगी। बाईपास के निर्माण से चतरा शहर में लगातार लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिलेगी, साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी, जिससे लोगों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि यह सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि चतरा के समग्र विकास की मजबूत नींव साबित होगी। यह परियोजना क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग रही है, जो आज साकार होती दिखाई दे रही है।सांसद ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास,भाजपा,लोजपा और आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि,विधायक प्रतिनिधि,बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि और लोग उपस्थित रहे।