उपायुक्त ने नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

25 Jan 2026 |  20

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हजारीबाग।आसन्न नगर निकाय चुनाव के मद्देनज़र उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बाजार समिति परिसर का भ्रमण किया और मतपेटिकाओं की स्थिति,परिसर की साफ-सफाई,आगत-निर्गत द्वार,सुरक्षा व्यवस्था,मतपेटिकाओं की सफाई,मतपेटिका खोलने-बंद करने की प्रक्रिया और संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण आदि का जायजा लिया। 



उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी,सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने में कोई कोर कसर न रहे। उपायुक्त ने परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं,सुचारु यातायात व्यवस्था,पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती,शौचालय और स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।



उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मतगणना से जुड़े सभी कर्मियों को निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।



इस दौरान उप विकास आयुक्त रिया सिंह,सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडेय,प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग