धूमधाम से निकलेगी पहाड़ी बाबा की शिव बारात,मुख्य संरक्षक से मिला प्रतिनिधिमंडल

धूमधाम से निकलेगी पहाड़ी बाबा की शिव बारात,मुख्य संरक्षक से मिला प्रतिनिधिमंडल

25 Jan 2026 |  22

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री महासमिति के मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय से उनके आवास पर मुलाकात कर इस वर्ष निकलने वाली श्री शिव बारात को लेकर विस्तृत चर्चा की।



प्रतिनिधिमंडल ने सुबोधकांत सहाय को इस वर्ष होने वाले शिव बारात को भव्य,आकर्षक और ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा से अवगत कराया और उन्हें बारात में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।



इस अवसर पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि वे समिति के साथ हैं और बारात के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।



महासमिति की ओर से बताया गया कि इस वर्ष शिव बारात को पारंपरिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप में और अधिक भव्य बनाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी रहेगी।



इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजेश साहू (अध्यक्ष), दीपक लाल (संयोजक), बादल सिंह (प्रवक्ता), रजनीश सिंह ‘भोलू’ (वरीय उपाध्यक्ष), रिवाल्डो वर्मा, सुभाषित चटर्जी, देवाशीष राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग