भारत के गवैया वेबसाइट का भव्य शुभारंभ,कलाकारों के लिए वरदान साबित होगी वेबसाइट,बिचौलियों का होगा अंत

भारत के गवैया वेबसाइट का भव्य शुभारंभ,कलाकारों के लिए वरदान साबित होगी वेबसाइट,बिचौलियों का होगा अंत

21 Jan 2026 |  24

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रांची।रांची प्रेस क्लब में भारत के गवैया की आधिकारिक वेबसाइट www.bharatkegawaiya.com का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डाॅक्टर महुआ मांझी,विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और संरक्षक के रूप में जेएमएम वरिष्ठ नेता अंतु तिर्की रहे।



वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए मुख्य डाॅक्टर महुआ मांझी ने भारत के गवैया के संस्थापक वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार की प्रशंसा की।महुआ ने कहा कि भारत के गवैया उभरते हुए कलाकारों के लिए एक शानदार प्लेटफाॅर्म है। इस प्रकार के वेबसाइट की अत्यंत आवश्यकता थी,जिससे निश्चित रूप से कलाकारों को पहचान और नाम मिलेगा। यह भारत के लिए पहली और अनूठी वेबसाइट है, जो 23 श्रेणियों के कलाकारों को काम और सम्मान दिलाएगी।



विशिष्ट अतिथि अजय नाथ शाहदेव ने संस्था के मिशन और विजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से संगीत जगत से बिचौलिये समाप्त होंगे और कलाकारों को उनके हुनर का सही पारिश्रमिक मिल सकेगा। अब तक बाहर के लोग यहां आकर फायदा उठाते थे,लेकिन अब स्थानीय कलाकारों को सीधा लाभ मिलेगा।



संरक्षक अंतु तिर्की ने भारत के गवैया के संस्थापक वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार की प्रशंसा की।अंतु ने कहा कि भारत के गवैया कलाकारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।अब कला प्रेमी मात्र एक क्लिक के माध्यम से अपनी पसंद के कलाकारों की बुकिंग कर सकेंगे।



वेबसाइट की लांचिंग में वैभव श्री सम्राट ने मुख्य अतिथि डाॅक्टर महुआ मांझी और विशिष्ट अतिथि अजय नाथ साहदेव को वेबसाइट की संपूर्ण जानकारी देते हुए वेब साइट का आनलाइन टूर करवाया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत के गवैया के संस्थापक वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार के संबोधन से हुआ। उन्होंने अतिथियों को भारत के गवैया के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि भारत के गवैया का उद्देश्य कला के क्षेत्र में पारदर्शिता लाना है। हमारा पोर्टल कलाकारों के लिए एक डिजिटल कार्यालय की तरह काम करेगा,जहां साउंड इंजीनियर से लेकर मुख्य गायक तक हर श्रेणी के कलाकार को वैश्विक मंच मिलेगा।



आडिशन डायरेक्टर वीणा श्री और इवेंट डाॅरेक्टर अरशद उबैद ने जानकारी दी कि भारत के गवैया बहुत जल्द ही 40 से अधिक स्कूलों और काॅलेजों में हजारों कलाकारों का आडिशन शुरू करने जा रही है।टीम हर कलाकार को बड़ा मंच देने के लिए पूरी तरह तैयार और प्रतिबद्ध है।रांची के कलाकारों का आडिशन की जिम्मेदारी वीणा श्री एवं अरशद उबैद बहुत जल्द शुरू करने जा रहे है। वीणा श्री ने कलाकारों से कहा कि वेव साइट शुरू हो चुका है और आडिशन हेतु इच्छुक कलाकार अपना-अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर लें। 



इस मौके पर आडिशन डारेक्टर वीणा श्री ने दो पदों की घोषणा की।ऋतुराज वर्षा को प्रिंट मीडिया प्रभारी और सुबोध कुमार को इलेक्ट्रनिक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। ऋतुराज वर्षा और सुबोध कुमार को महुआ मांझी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में रांची की प्रतिष्ठित संस्थान सेन्को ज्वेलर्स के राजेश का सहयोग भी सराहनीय रहा।



इस अवसर पर नन्हें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। 7 वर्षीय द्वित्या कुमारी,13 वर्षीय नैतिक (मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट) और 12 वर्षीय अबीर सत्संगी की गायकी की अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की।इनके अलावा आराध्या,कान्हा तिवारी,आद्या कुमारी,आकाश गुप्ता,तनु और रोशनी आदि की प्रस्तुतियां लाजवाब रही।



इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे,जिनमें आनंद जालान,आरिफ नासिर भट्ट,राजीव रंजन मिश्रा,केका राय,सीमा पांडे,प्रीतम लाला,सोनाली भट्टाचार्य,उमा बरैक, दिनेश कुमार सिंह,नलिनी रंजन,नमिता मिश्रा,सरिता केडिया, ममता मिश्रा,प्रीति सिन्हा,गुलज़ार और गुरविन्दर कौर आदि प्रमुख थे। 



कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में sencko की अहम भूमिका रही। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भारत के  गवैया के साथ sencko जुड़ा रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन  संरक्षक अंतू तिर्की ने किया।


ट्रेंडिंग